वाइट हाउस में गूंजेगी शहनाइयों की धुन, डोनाल्ड ट्रंप ने बेटे की सगाई का किया ऐलान; जानिए कौन हैं होने वाली दुल्हनिया

यह घोषणा सोमवार को वाइट हाउस में आयोजित क्रिसमस रिसेप्शन के दौरान की गई, जहां देश-विदेश से आए मेहमान मौजूद थे।;

Update: 2025-12-16 16:23 GMT

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास वाइट हाउस में एक बार फिर जश्न का माहौल बनने जा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की सगाई का सार्वजनिक रूप से ऐलान किया है। यह घोषणा सोमवार को वाइट हाउस में आयोजित क्रिसमस रिसेप्शन के दौरान की गई, जहां देश-विदेश से आए मेहमान मौजूद थे। इस ऐलान के बाद वाइट हाउस का माहौल तालियों और खुशियों से गूंज उठा।

डोनाल्ड ट्रंप ने मंच से बताया कि उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अब पाम बीच की जानी-मानी सोशलाइट और समाजसेवी बेटिना एंडरसन के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस मौके पर ट्रंप ने अपने बेटे और होने वाली बहू को बधाई दी और कहा कि यह उनके परिवार के लिए गर्व और खुशी का क्षण है।

क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान की गई इस घोषणा के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति ट्रंप मंच से हटते हैं, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी मंगेतर बेटिना एंडरसन के साथ मंच पर आते हैं। वहां मौजूद मेहमानों ने खड़े होकर तालियों के साथ दोनों का स्वागत किया।

47 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इस अवसर पर भावुक होते हुए बेटिना को ‘हां’ कहने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बेटिना उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और स्थिरता लेकर आई हैं। वहीं बेटिना एंडरसन ने वाइट हाउस में इस खास रिसेप्शन के आयोजन के लिए राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह वीकेंड उनकी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक है और वह खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानती हैं।

अगर होने वाली दुल्हनिया की बात करें तो 39 वर्षीय बेटिना एंडरसन फ्लोरिडा की एक चर्चित सोशलाइट और समाजसेवी हैं। वह हैरी लॉय एंडरसन जूनियर और इंगर एंडरसन की बेटी हैं। बेटिना मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण जैसे अहम सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। फ्लोरिडा में उनके सामाजिक कार्यों को काफी सराहा जाता है।

बेटिना और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की जोड़ी साल 2024 से सार्वजनिक रूप से साथ नजर आने लगी थी। दोनों को पाम बीच में कई सामाजिक कार्यक्रमों, फंडरेजिंग इवेंट्स और ट्रंप परिवार के आयोजनों में एक साथ देखा गया। धीरे-धीरे यह रिश्ता चर्चा में आया और अब सगाई के ऐलान के साथ इस पर मुहर लग गई है।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की निजी जिंदगी सुर्खियों में आई हो। उन्होंने साल 2005 में पूर्व मॉडल वनेसा हेडन से शादी की थी, जिनसे उनके पांच बच्चे हैं। यह शादी 2018 में तलाक के साथ खत्म हो गई थी। इसके बाद ट्रंप जूनियर फॉक्स न्यूज की एंकर किम्बर्ली गिलफॉयल के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे। दोनों ने 2022 में सगाई का ऐलान भी किया था, लेकिन दिसंबर 2024 में यह रिश्ता टूट गया।

अब डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटिना एंडरसन की सगाई के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। वाइट हाउस में प्रस्तावित इस शाही अंदाज के जश्न ने न केवल अमेरिकी राजनीति बल्कि सामाजिक हलकों में भी खासा ध्यान खींचा है।

Tags:    

Similar News