Women’s World Cup: सना मीर के विवादित टिप्पणी से बवाल! मामला तूल पकड़ने पर दी यह सफाई, जानें कश्मीर को लेकर क्या कहा

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर अपनी एक विवादास्पद टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गई हैं।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-03 06:19 GMT

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान को लेकर मामला अभी भी गरम है। ऐसे में महिला विश्व कप में कमेंट्री करने वाली पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सना मीर के एक बयान ने आग में घी डालने का काम किया है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर अपनी एक विवादास्पद टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गई हैं। सना मीर के बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान दी गई राजनीतिक टिप्पणी के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। हालांकि, विवाद बढ़ता देख सना ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है।

नतालिया परवेज के बल्लेबाजी के दौरान की थी टिप्पणी

दरअसल ये घटना बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की पारी के 29वें ओवर में जब नतालिया परवेज बल्लेबाजी के लिए आईं थी। उस समय नतालिया की पर तंज कसते हुए सना मीर ने पहले कहा कि यह बल्लेबाज कश्मीर से हैं, लेकिन तुरंत ही शब्द को बदलते हुए इसे आजाद कश्मीर कहा। बता दें कि नतालिया पाकिस्तान के कब्जे वाले यानी पीओके से आती हैं, जिसे पाकिस्तान आजाद कश्मीर कहता है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को लेकर भारत में इसका भारी विरोध हो रहा है।

सना मीर ने दी सफाई

विवाद बढ़ता देख सना मीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद केवल नतालिया के संघर्षों को सामने लाना था, न कि किसी को आहत करना या किसी तरह की राजनीतिक टिप्पणी करना।सना ने लिखा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस बात को बेवजह तूल दिया जा रहा है और खेल से जुड़े लोगों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है। मेरे कमेंट का उद्देश्य सिर्फ यह था कि एक खिलाड़ी ने जिस क्षेत्र से आकर संघर्ष किया और अपनी जगह बनाई, उसकी कहानी सबके सामने रखी जाए। यह हमारी कमेंट्री का हिस्सा होता है कि हम खिलाड़ियों की पृष्ठभूमि और उनकी प्रेरणादायक यात्रा को दर्शकों तक पहुंचाएं। इसमें मेरी कोई बुरी नीयत नहीं थी और न ही किसी की भावनाएं आहत करने का इरादा।

पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का हाल

वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच महिला विश्व कप में हुए मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेशी टीम ने अच्छी गेंदबाजी से पाकिस्तान को 38.3 ओवर में सिर्फ 129 रन के स्कोर पर ही समेट दिया। बांग्लादेश के लिए मारूफा अख्तर ने ओमैमा सोहेल और सिदरा अमीन को पहले ही ओवर में आउट करके पाकिस्तान को हिला दिया था। इसके बाद अनुभवी नाहिदा अख्तर और युवा शोर्ना अख्तर ने मिलकर पांच विकेट लिए, जिससे पाकिस्तान की पारी कभी पटरी पर नहीं आ पाई।


Tags:    

Similar News