Women’s World Cup: जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद से उतरेगी टीम इंडिया! आज साउथ अफ्रीका से भिड़ंत, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच

Update: 2025-10-09 06:37 GMT

नई दिल्ली। ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का आज अहम मुकाबला होने वाला है। वहीं भारत अब तक टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आया है। टीम ने अपने शुरुआती दो मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर जीत का रफ्तर पकड़ी हुई है। अब हरमनप्रीत की निगाहें तीसरी लगातार जीत पर हैं, जिससे भारत पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच सकता है।

भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता उसका टॉप ऑर्डर

हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला टीम आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। वहीं भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता उसका टॉप ऑर्डर है, जो अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका है। ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर दोनों को पिछले दो मैचों में बड़ी पारी नहीं मिल पाई।

ऋचा घोष ने टीम को संकट से उबारने में अहम भूमिका निभाई

ऐसे में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी होगी कि वे पारी को मजबूत शुरुआत दें। हालांकि मध्यक्रम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर ऋचा घोष ने टीम को संकट से उबारने में अहम भूमिका निभाई है। गेंदबाज भी लगातार विकेट लेकर विरोधी टीमों पर दबाव बना रही हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए क्यों जरूरी है जीत

बता दें कि लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम के लिए यह मैच काफी अहम है। टीम ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड से हार गई थी। लेकिन न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में वापसी की है। अगर वे भारत को हराने में सफल रहती हैं, तो सेमीफाइनल की दौड़ और भी रोमांचक हो जाएगी।

यहां देख पाएंगे आज का मुकाबला

भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसकी लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी। वहीं टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा।

Tags:    

Similar News