यशस्वी जायसवाल ने लिया यू-टर्न ! एमसीए से किया यह अनुरोध, डोमेस्टिक क्रिकेट में इस टीम से खेलने की जताई थी इच्छा

यशस्वी ने कुछ दिनों पहले एमसीए से गोवा के लिए खेलने की अनुमति मांगी थी जिसे एमसीए ने स्वीकार भी कर लिया था।;

Update: 2025-05-09 09:38 GMT

नई दिल्ली। भारतीय टीम के यूवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ से एक अनुरोध किया है। जिसकी इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। वहीं ने अपने एक फैसले पर यशस्वी ने यू-टर्न लिया है। यशस्वी अब आगे भी घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम के लिए खेलना चाहते हैं। हालांकि यशस्वी ने कुछ दिनों पहले एमसीए से गोवा के लिए खेलने की अनुमति मांगी थी जिसे एमसीए ने स्वीकार भी कर लिया था।

मुंबई के लिए खेलने की दी जाए अनुमति

बता दें कि पिछले महीने यशस्वी ने सभी को चौंकाते हुए एमसीए को पत्र लिखा था और गोवा से खेलने की इच्छा जाहिर की थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो यशस्वी ने एमएसीए को ई-मेल में लिखा, मैं आपसे एनओसी वापस लेने का अनुरोध करता हूं क्योंकि गोवा में जाकर बसने की परिवार की योजना फिलहाल रद्द हो गई है। मैं एमसीए से अनुरोध करता हूं कि मुझे इस सत्र में मुंबई के लिए खेलने की अनुमति दी जाए। मैने एनओसी बीसीसीआई या गोवा क्रिकेट संघ को नहीं भेजी है।

गोवा की टीम यशस्वी को कप्तान बना सकती है

बता दें कि जयसवाल ने आखिरी बार मुंबई के लिए जम्मू कश्मीर के खिलाफ 23-25 जनवरी के बीच रणजी ट्रॉफी के लीग मैच में खेले थे। उन्होंने चार और 26 रन बनाए, जबकि मुंबई को टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार जम्मू कश्मीर ने पांच विकेट से हराया था। ऐसा माना जा रहा था कि गोवा की टीम यशस्वी को कप्तान बना सकती है। हालांकि अगर वह कप्तान बनते तो उन्हें कप्तानी का अनुभव मिल सकता था। लेकिन जयसवाल के इस यू-टर्न को लेकर सोशल मीडिया पर कफी चर्चा हो रही है।

Tags:    

Similar News