आप लोग यहां कंट्रोवर्सी सुनने के लिए आए हैं...तलाक की अफवाहों के बीच साथ नजर आए गोविंदा और सुनीता अहुजा, कहा- गोविंदा सिर्फ मेरा है

Update: 2025-08-27 14:00 GMT

मुंबई। अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहुजा के बीच पिछले कुछ दिनों तलाक की अफवा काफी तुल पकड़ रही थी। वहीं कहा जा रहा था कि कपल जल्द ही अलग होने वाले हैं। हालांकि इस बीच कपल ने सभी अफवाहों पर लगाम लगा दिया। दरअसल, आज गणेश चतुर्थी के खास मौके पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता साथ में मीडिया के सामने आए।


हम सभी मिल-जुलकर शांति से जीवन बिताएं

बता दें कि इस मौके पर दोनों ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। गोविंदा ने गणेश चतुर्थी के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इससे ज्यादा खास और कुछ नहीं हो सकता। जब भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है तो परिवार की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और दुख मिट जाते हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि हम सभी मिल-जुलकर शांति से जीवन बिताएं। हम सब यूं ही साथ बने रहे।


हमें कोई अलग नहीं कर सकता

जब गोविंदा और सुनीता से कंट्रोवर्सी को लेकर सवाल किया गया तो सुनीता ने कहा कि आप लोग यहां कंट्रोवर्सी सुनने के लिए आए हैं या फिर गणपति बप्पा मोर्या बोलने के लिए आए हैं। कोई कंट्रोवर्सी नहीं है। गणपति बप्पा मोर्या...हालांकि बाद में मीडिया पर निशाना साधते हुए सुनीता ने कहा कि अगर हम दोनों अलग होते तो क्या आज साथ नजर आते? हमें कोई अलग नहीं कर सकता। भगवान भी नहीं, शैतानी भी नहीं। वो डायलॉग है ना मेरा पति सिर्फ मेरा है तो मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है। जब तक हमारे मुंह से कुछ ना बोला जाए किसी भी बात पर विश्वास मत करिए।


मैं आपका आशीर्वाद यश और टीना के लिए चाहता हूं

बता दें कि इस खास मौके पर गोविंदा ने अपने बच्चों टीना और यश का भी जिक्र कते हुए कहा कि मैं खासतौर पर आपका आशीर्वाद यश और टीना के लिए चाहता हूं। आप सभी उनका साथ दें और उन्हें सहारा दें। मैं भगवान गणेश से उनकी सफलता की कामना करता हूं। आपका प्यार और आशीर्वाद उनके नाम को मुझसे भी ऊंचा उठाए और लोग हैरान हों कि गोविंदा के बच्चे बिना किसी बाहरी सहारे के इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर गए।

Tags:    

Similar News