बांग्लादेश के ढाका में दो समर्थकों के बीच झड़प होने से 91 की मौत, भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
नई दिल्ली। बांग्लादेश के ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों और सत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थकों के बीच आज झड़प हो गई जिसमें 91 लोगों की मौत हो गई। 30 अन्य घायल हुए हैं।
बांग्लादेश में रह रहे भारतीय नागरिकों से संपर्क में रहने और सतर्क रहने को कहा है। इसके साथ ही छात्रों सहित सभी भारतीयों को आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर +88-01313076402 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई।