बीजेपी ने कालकाजी से दो बार के सांसद रमेश बिधूड़ी को उतारा तो आतिशी को आया गुस्सा! जानें क्या बोलीं ?
नई दिल्ली। बीजेपी ने कालकाजी विधानसभा सीट से दो बार के सांसद रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है। कालकाजी वही सीट है जहां से आम आदमी पार्टी ने वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी को टिकट दिया है। इस बीच, रमेश बिधूड़ी को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी तंज कसते हुए नजर आई हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है, "रमेश बिधूड़ी 10 साल तक दक्षिण दिल्ली से सांसद रहे, लेकिन उनकी अपनी पार्टी को उनके काम पर भरोसा नहीं था। अगर उनकी पार्टी को उनके कार्यों पर विश्वास नहीं है, तो फिर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के लोग उन पर कैसे भरोसा कर सकते हैं?