India-Australia Cricket Match: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से सीरीज का दूसरा T20 मैच आज, रनों की बारिश की संभावना

मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया;

By :  Aryan
Update: 2025-10-31 04:41 GMT

नई दिल्ली। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से सीरीज का दूसरा T20 मैच आज होने जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से रनों की बारिश की संभावना जताई जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। दूसरे मैच के लिए दोनों टीमों ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया। दोनों टीमों के कोच ने अपनी अपनी टीम को जीत का मंत्र दिया है।

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड में होगी जंग 

t20 फॉर्मेट में मौजूदा समय में भारतीय टीम से स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा और ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड इस समय अपनी बैटिंग को लेकर सुर्खियों में है। दोनों ही खिलाड़ी तेज खेलने में जाने जाते हैं। इस मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों की नजर दोनों खिलाड़ियों पर बनी हुई है। दोनों ही खिलाड़ी अच्छी फार्म में चल रहे हैं। आज के मैच में देखना है कि दोनों अपनी टीम के लिए क्या योगदान देते हैं।

पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर पांच मैचों की t20 सीरीज खेल रही है। पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। मात्र 9.3 ओवर का यह मैच हुआ था। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रन से ऊपर का स्कोर बोर्ड पर लगाया था। इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभम गिल की शानदार बल्लेबाजी थी।

Tags:    

Similar News