मुंबई। सलमान खान के केस से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले अनुज थापन ने आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि, ऐन मौके पर पुलिस ने तुरंत अनुज को अस्पताल में भर्ती कराया।
बताते चलें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। करीब हफ्तेभर पहले खान के गलैक्सी अपार्टमेंट पर कई अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड गलियां चलाई। हालांकि, इस गोलाबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी। लेकिन अब उसमें एक आरोपी ने बुधवार को अपनी जान लेने की कोशिश की।