Share Market Opening Bell: बजट सत्र से पहले शेयर बाजार में खुशी की लहर, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
नई दिल्ली। संसद में बजट पेश होने से एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 188.11 अंक बढ़कर 76,947.92 अंक पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 68.6 अंक चढ़कर 23,318.10 अंक पर रहा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 86.64 डॉलर पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को बिकवाल थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,582.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अमेरिकी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी रही। केंद्रीय बजट से एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 188.11 अंक की बढ़त के साथ 76,947.92 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 68.6 अंक चढ़कर 23,318.10 अंक पर रहा।