AC: जरा सी लापरवाही से भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, फट सकता है आपका भी एसी, जानें कैसे हादसों को टाल सकते हैं

जैसे ही एसी में किसी प्रकार की आवाज, गंध या अधिक गर्मी लगे तो उसे अनदेखा नहीं करें, फौरन टेक्नीशियन को बुलाएं।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-09 08:28 GMT

नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में काफी लोग एसी इस्तेमाल करते हैं, खासकर शहरों में इसका अधिक उपयोग होता है। लेकिन एसी चलाने के समय बहुत सी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। हाल ही में कई जगहों से एसी फटने की खबरें सामने आई हैं। कल फरीदाबाद में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई। वहीं आज फिर से दिल्ली के यमुना विहार इलाके के पिज्जा हट में एसी फट जाने से 5 लोग घायल हो गए हैं। इसलिए एसी को लेकर लापरवाही बिल्कुल भी नहीं करें, सर्तकता से एसी का इस्तेमाल करना जरूरी है।

AC चलाते वक्त ना करें ये गलती

बिजली का कोई भी सामान इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए। गर्मियों के मौसम में बहुत घरों में एसी का उपयोग होता है। लेकिन एसी चलाते समय अक्सर लोग कुछ गलतियां कर देते हैं। बाद में फिर भयंकर परिणाम सामने आता है। दरअसल कुछ लोग लगातार देर तक एसी चलाते हैं, बीच में एसी को ब्रेक देना जरूरी होता है। इसके वजह से लगातार प्रेशर पड़ता है। दूसरी गलती लोग वेंट्स और फिल्टर की सफाई नहीं करते हैं, इस वजह से हवा का फ्लो रुक जाता है। इसके अलावा कुछ लोग बिजली की वायरिंग और वोल्टेज कम होने पर ध्यान ही नहीं देते हैं। इन्हीं छोटी-छोटी लापरवाहियों की वजह से एसी फटने का हादसा होता है।

कैसे टालें खतरा

अगर थोड़ी सी सावधानी बरतती जाए तो एसी से जुड़े हादसों के खतरे को टाला जा सकता है। इसके लिए साल में कम से कम एक बार कंपनी के एक्सपर्ट से एसी की सर्विस जरूर करवानी चाहिए। इसके अलावा फिल्टर और वेंट्स को प्रत्येक महीने में साफ करें ताकि एयर फ्लो बंद ना हो। बिजली की वायरिंग अच्छी गुणवत्ता वाली होनी चाहिए।

सर्किट ब्रेकर का उपयोग करें

एसी के लिए अलग से एक सर्किट ब्रेकर का उपयोग करना चाहिए। जैसे ही एसी में किसी प्रकार की आवाज, गंध या अधिक गर्मी लगे तो उसे अनदेखा नहीं करें, फौरन टेक्नीशियन को बुलाएं। सबसे अहम है हमेशा ओरिजिनल पार्ट्स और ब्रांडेड स्पेयर का इस्तेमाल करना।


Tags:    

Similar News