Ghaziabad: दशलक्षण पर्व के अवसर पर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता
साहिबाबाद। श्याम पार्क एक्सटेंशन , साहिबाबाद में दशलक्षण पर्व के अवसर पर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी में जैन सेवक मंडल के तत्वाधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया । जैन सेवक मंडल के अध्यक्ष विपुल जैन ने चित्रकला प्रतियोगिता का संचालन करते हुए बताया कि चित्रकला जैन धर्म पर आधारित तथ्यों पर प्रकाशित की गई।
इस प्रतियोगिता को 5 से 18 वर्ष तक के बच्चों में तीन अलग-अलग ग्रुपों में प्रकाशित की गई। इसमें अलग-अलग तीन ग्रुप में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए गए , बाकी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विपुल जैन ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के करने से बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह की आयोजन बेहद जरूरी है। इस तरह की आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और बच्चों में कुछ नया करने की जिज्ञासा पैदा होती है। ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित करती है और आगे बढ़ाने के लिए एक विश्वास को बढ़ावा मिलता है।
आज की इस प्रतियोगिता में लगभग 105 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता स्थल पर विनय जैन, पुनीत जैन , सुनील जैन, दीपक जैन, रोहित जैन, राजीव जैन इत्यादि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।