हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब IGI Airport पर नहीं लगेगी लंबी कतारें, नए सिस्टम से मिलेगी यह फैसिलिटी

ये सॉफ्टवेयर क्राउड मैनेजमेंट के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है;

By :  Aryan
Update: 2025-08-26 08:48 GMT

नई दिल्ली। दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्‍छी खबर है। अब से एयरपोर्ट की यात्रा आपके सफर को यादगार बना देगी। आईजीआई एयरपोर्ट एक ऐसा सिस्‍टम लेकर आया है, जो आपके टर्मिनल पहुंचने से पहले आपकी जानकारी ले लेगी। यह सिस्‍टम आपके एयरपोर्ट पहुंचने के समय का अंदाजा लगा लेगी और फिर टर्मिनल में आपके रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करेगी।

पैसेंजर के लिए आईजीआई एयरपोर्ट का तोहफा

दरअसल, बीते कई वर्षों से आईजीआई एयरपोर्ट पर पैसेंजर की तमाम समस्‍याओं में एक बड़ी समस्‍या प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक के लिए लगने वाली लंबी कतारें थीं। इसकी वजह से पैसेंजर्स को केवल सिक्‍योरिटी चेक में ही 45 मिनट से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ था। कई बार सिक्‍योरिटी चेक की लंबी लाइनों की वजह से पैसेंजर्स की फ्लाइट भी छूट जाती थी। इस वजह से सभी एयरलाइंस ने पैसेंजर्स को फ्लाइट के निर्धारित समय से दो या तीन घंटे पूर्व एयरपोर्ट पहुंचने के लिए गाइडलाइन दिया था।

पुराने सिस्‍टम हुए नाकाम

दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की तरफ से पैसेंजसर को लंबी लाइनों से छुटकारा दिलाने के लिए पहले भी प्रयास किए गए हैं। उनके दवारा थ्री के डोमेस्टिक एरिया का विस्‍तार किया गया साथ ही डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर और एक्‍सरे मशीनों की संख्‍या बढ़ाई गई थी। लेकिन पुराने सिस्‍टम नाकाम हो गए और हालात जैसे का तैसा ही रहा। अब इस समस्‍या से निजात पाने के लिए डायल एयरपोर्ट पर एक नया सिस्‍टम लाया गया है। यह सिस्‍टम एयरपोर्ट टर्मिनल के सीसीटीवी कैमरों और खास सॉफ्टवेयर से मिलकर तैयार किया गया है।

इस सिस्‍टम से आपकी यात्रा होगी खास

एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, क्राउड मैनेजमेंट के लिए खासतौर पर तैयार किए गए सॉफ्टवेयर को सभी एयरलाइंस के टिकटिंग सिस्‍टम से जोड़ा गया है। एयरलाइंस का टिकटिंग सिस्‍टम सॉफ्टवेयर को अगले कुछ घंटों में एयरपोर्ट से टेकऑफ होने वाली फ्लाइट्स और पैसेंजर्स की लिस्‍ट उपलब्‍ध करायेगा। जिससे पैसेंजर लिस्‍ट का एनालिसिस करने के बाद यह सॉफ्टवेयर सीसीटीवी कैमरों के माध्‍यम से टर्मिनल के प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक एरिया की मौजूदा स्थित का आंकलन कर लेगा। इसके बाद सॉफ्टवेयर से अंदाजा लग जाएगा कि आने वाले समय में एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की कितनी भीड़ होने वाली है।


Tags:    

Similar News