संजय दत्त के 66वें जन्मदिन को मान्यता ने बनाया खास, इस मौके पर मेकर्स ने अपकमिंग साउथ मूवी द राजा साहब का फर्स्ट लुक किया जारी...
मेकर्स ने भी संजय दत्त को जन्मदिन की बधाइयां दी है;
मुंबई। संजय दत्त को उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने 66वें जन्मदिन पर खुबसूरत अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। मान्यता ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट लिखते हुए कहा कि संजय मेरी ताकत हैं, और सबसे अच्छा दोस्त भी।
मान्यता ने इंस्टाग्राम पर लिखा हैप्पी बर्थडे माई लव
मान्यता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो संजय और अपने बच्चों शाहरान और इकरा के साथ समय बिताते हुए नजर आ रही हैं। मान्यता ने वीडियो के कैप्शन में हैप्पी बर्थडे माई लव… हमारा सैयारा लिखा है। हर दिन तुम्हारे साथ होना मेरे लिए एक तोहफे से कम नहीं है, लेकिन आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि आज एक शानदार व्यक्ति का जन्मदिन है। हम इस खास दिन का जश्न मना रहे हैं, जो ताकत, हिम्मत और प्यार से भरा है। तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त, एक जिम्मेदार पिता, हमारे मार्गदर्शक और प्यार हो।
भगवान तुम्हें ढेर सारी खुशियां दें
मान्यता ने आगे लिखा कि मैं तुम्हारी हर मुस्कान और साथ बिताए हर पल के लिए दिल से शुक्रगुजार हूं। मेरी जिंदगी में तुम्हें शामिल करने के लिए ईश्वर का धन्यवाद। हम तुमसे प्यार करते हैं। भगवान तुम्हें ढेर सारी खुशियां और आशीर्वाद दे।
संजय और मान्यता ने साल 2008 में शादी की थी
संजय और मान्यता ने करीब दो साल एक-दूजे को डेट करने के बाद साल 2008 में गोवा में रजिस्टर्ड मैरिज किया था। फिर दो साल बाद मुंबई में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। 2010 के अक्टूबर में जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने।
संजय दत्त का वर्कफ्रंट
संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी हाउसफुल-5,6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अभिनेता जल्द ही एक्शन-जासूसी फिल्म धुरंधर में नजर आएंगे।
साउथ मूवी द राजा साहब का फर्स्ट लुक सामने आया
संजय 29 जुलाई को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। तमाम बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। इसी दौरान उनकी अपकमिंग साउथ मूवी द राजा साहब का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज गिफ्ट देते हुए प्रभास की इस हॉरर कॉमेडी मूवी से संजू बाबा की पहली झलक दिखाई है। फिल्म के पोस्टर में संजय लंबे घने बाल और दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं। उनका ये लुक काफी खतरनाक लग रहा है, जो हॉरर कॉमेडी द राजा साहब के ऑडियंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है। पोस्टर शेयर करने के लिए राजा साहब फिल्म के मेकर्स ने भी संजय दत्त को जन्मदिन की बधाइयां दी है। इस फिल्म में संजय प्रभास के दादा जी का किरदार निभा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, द राजा साहब 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।