जिस दिन उन्हें सेवानिवृत्त होना था, उसी दिन गुजरात के डीजीपी विकास सहाय को छह महीने का सेवा विस्तार मिला
नई दिल्ली। जिस दिन उन्हें सेवानिवृत्त होना था, उसी दिन गुजरात के डीजीपी विकास सहाय को छह महीने का कार्यकाल का विस्तार मिल गया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होने के अलावा, सहाय राज्य के महानिरीक्षक (आईजी) भी हैं। विस्तार आदेश के साथ अब सहाय 31 दिसंबर तक गुजरात पुलिस के प्रमुख बने रहेंगे।
मंत्रालय के प्रस्ताव को दी मंजूरी
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा जारी आदेश में गृह मंत्रालय के एक कार्यालय ज्ञापन का हवाला देते हुए कहा गया है कि एसीसी ने विकास सहाय, आईपीएस (जीजे-1989), डीजीपी गुजरात को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30 जून, 2025 से छह महीने की अवधि के लिए सेवा विस्तार देने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एआईएस (अखिल भारतीय सेवा) के नियम 16 (1) में ढील देते हुए। जनहित में एक विशेष मामले के रूप में।
तीसरे डीजीपी हैं जिन्हें सेवा विस्तार मिला
सहाय पहले डीजीपी प्रशिक्षण के पद पर तैनात थे, उनको 1 फरवरी, 2023 से गुजरात पुलिस का प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया गया और 1 मार्च, 2023 को पूर्णकालिक रूप से इस पद पर नियुक्त किया गया। सहाय गुजरात पुलिस के लगातार तीसरे डीजीपी हैं जिन्हें सेवा विस्तार मिला है।