मम्मी सिर्फ एक्टिंग कर रही... कियारा आडवाणी ने सुनाई प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग की भावुक दास्तान, सुनकर हो जाएंगे हैरान!
मुंबई। बॉलीवुड के चर्चित कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में माता-पिता बने हैं। कियारा ने प्यारी से बेटी को जन्म दिया है, उसके बाद से कपल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन बेटी के जन्म के कुछ ही समय बाद ही कियारा ने काम पर वापसी करने के साथ ही अपनी फिटनेस और पुराने शेप में आकर सभी को हैरान भी कर दिया है। हाल ही में कियारा आडवाणी ने मदरहुड और प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह गर्भावस्था के दौरान भी लगातार शूटिंग करती रहती थी।
कियारा ने बताया कि जब भी उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान कोई इमोशनल सीन करना होता था, तो वह शूट से पहले अपनी वैनिटी वैन के छोटे से बाथरूम में चली जाती थीं।
वहां वह अपनी होने वाली बेटी से धीरे से कहती थीं कि मम्मी सिर्फ एक्टिंग कर रही हैं और जो कुछ भी हो रहा है, वह असल नहीं है।
कियारा के मुताबिक, इस छोटी सी आदत ने उन्हें अपने किरदार की भावनाओं और अपने बच्चे की शांति के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद की।
मां बनने के बाद अब कियारा फिर से एक्टिव हो गई हैं और अक्सर मीडिया में स्पॉट की जा रही हैं।