अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले कानपुर के तनमय आईपीएल में करेंगे अंपायरिंग
नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले कानपुर के तनमय आईपीएल 2025 में अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे। तनमय विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं। आईपीएल में किंग्स इलेवन का हिस्सा रह चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे तनमय आईपीएल 2025 में अंपायरिंग करते नजर आएंगे। इसी के साथ वह पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिसने आईपीएल में खेलने के अलावा अंपायरिंग भी की है। इससे पहले वह भारत को अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा रह चुके हैं। यह विश्व खिताब भारत में जीता था। साल 2008 में विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत दर्ज की थी। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने छह पारियों में 262 रन बनाए थे और अंडर-19 विश्व कप 2008 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। 35 वर्षीय बल्लेबाज किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा रहे। उन्होंने 2008 और 2009 में इस टीम के लिए खेला था।