बिहार में 2 चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, पहला चरण 6 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को,14 को रिजल्ट

Update: 2025-10-06 11:05 GMT

नई दिल्ली। बिहार में आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज शाम 4 बजे प्रेस क्रॉन्फ्रेंस कर 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।  बिहार में 2 चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर में होगा। वहीं 14 नवंबर को परिणाम आएंगे। 

चुनाव इवेंट्स पहला चरण (121 विधानसभा क्षेत्र) दूसरा चरण (122 विधानसभा क्षेत्र)

गजट अधिसूचना जारी करने की तिथि 10.10.2025 (शुक्रवार) 13.10.2025 (सोमवार)

नामांकन करने की अंतिम तिथि 17.10.2025 (शुक्रवार) 20.10.2025 (सोमवार)

नामांकन की जांच की तिथि 18.10.2025 (शनिवार) 21.10.2025 (मंगलवार)

उम्मीदवारों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 20.10.2025 (सोमवार) 23.10.2025 (गुरुवार)

मतदान की तिथि 06.11.2025 (गुरुवार) 11.11.2025 (मंगलवार)

मतगणना की तिथि 14.11.2025 (शुक्रवार)

14 लाख मतदाता पहली बार वोट देंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव से दस दिन पहले तक वोटरों का नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकेंगे।बिहार में कुल 7.4 करोड़ वोटर नई सरकार चुनेंगे। इनमें पुरुष वोटर की संख्या 3.9करोड़ जबकि महिला वोटर की संख्या 3.4 करोड़ है। वहीं 14 लाख मतदाता पहली बार वोट देंगे। चुनाव आयोग के पास अब करीब 40एप है। चुनाव आयोग ने वोटरों के लिए हेल्पलाइन नंबर-1950 जारी किया है।

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त की टीम 2 दिन के बिहार दौरे से कल ही दिल्ली लौटी है। अब चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी दलों में सीट शेयरिंग को लेकर गहमा-गहमी शुरू हो गई है।

 NDA और महागठबंधन के बीच कांटे का टक्कर 

बता दें कि बिहार में मुख्य रूप से NDA और महागठबंधन के बीच कांटे का टक्कर होने वाला है। साथ ही इस बार देखने दिलचस्प होगा कि सभी पार्टी किस मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान आती है। हालांकि चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए सभी दल अलग-अलग चुनावी रेवड़ी का ऐलान कर रहे हैं। जहां सीएम नीतीश चुनावी रेवड़ी के तौर पर बिहारवासियों के लिए कई बड़े ऐलान कर चुके हैं।  

प्रमुख पार्टियां-गठबंधन

पार्टी / गठबंधन प्रमुख विवरण / नेता

Janata Dal (United) [JD(U)] नीतीश कुमार की पार्टी

Bharatiya Janata Party (BJP) राष्ट्रीय पार्टी, NDA का हिस्सा

Rashtriya Janata Dal (RJD) तेजस्वी यादव नेतृत्व वाली पार्टी

Indian National Congress (INC / Congress) राष्ट्रीय पार्टी, कई सीटों पर मुकाबला करेगी

Communist Party of India (Marxist–Leninist) Liberation [CPI(ML)L] वामपंथी दल, कुछ क्षेत्रीय प्रभाव के साथ

Communist Party of India (CPI) लेफ्ट गठबंधन से जुड़ी पार्टी

Communist Party of India (Marxist) [CPI(M)] एक अन्य वामपंथी दल

Vikassheel Insaan Party (VIP) मुकेश साहनी की पार्टी

Lok Janshakti Party (Ram Vilas) [LJP (RV)] चिराग पासवान नेतृत्व में

Rashtriya Lok Janshakti Party (RLJP) दूसरी लोक जनशक्ति पार्टी प्रकरण

Jan Suraaj Party (JSP) प्रशांत किशोर द्वारा गठित नई पार्टी, सभी 243 सीटों पर मुकाबला करेगी

Bahujan Samaj Party (BSP) 2025 में अलग से मुकाबले की रूपरेखा के साथ

Aam Aadmi Party (AAP) सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है

Pushpam Priya Choudhary / Plurals Party प्रक्षिप्त रूप से सक्रिय होने वाली नई पार्टी

All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) सीमांचल आदि क्षेत्रों में संभावित भूमिका 

Tags:    

Similar News