पश्चिम बंगाल में बस-ट्रक की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल, सभी Bihar के थे
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत बर्दवान मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।;
बर्दवान। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर नाला फेरी घाट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार निजी बस सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। इस बस में सवार यात्रियों में 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 35 घायल हुए हैं। बस बिहार से पश्चिम बंगाल धार्मिक यात्रा पर आई थी। घायलों का इलाज बर्दवान मेडिकल कॉलेज में जारी है, पुलिस जांच में जुटी है
पश्चिम बंगाल से लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओ से भरी बस बिहार के मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के सरसौआ घाट इलाके से लेकर पश्चिम बंगाल आई थी। सभी यात्री बिहार के थे। वे बंगाल के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन और गंगासागर में स्नान करके लौट रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। बस में 45 लोग सवार थे, जिनमें से 5 बच्चे भी थे। बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों का किया जा रहा इलाज
बता दें कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत बर्दवान मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों पर रोक लगाने की मांग की, क्योंकि यह बड़े हादसों की वजह बन सकती है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता
बिहार सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को सहायता राशि की घोषणा की है, जिसमें प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये दिए जाएंगे।