इन तारीखों में 16 ट्रेनें होंगी प्रभावित, 10 ट्रेनों के बदले गए मार्ग...जानें क्या है वजह
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 11 अगस्त को कटिहार से दो घंटे की देरी से चलाई जाएगी;
बरेली। गोरखपुर-गोंड रेल खंड पर स्थित गोविंदनगर-टिनिच-गौर-बभनान स्टेशन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के दौरान बरेली होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनें प्रभावित होंगी एवं 10 ट्रेनों का रूट बदला जाएगा।
पांच गाड़ियां बभनान स्टेशन पर नहीं रूकेगी
पांच गाड़ियां बभनान स्टेशन पर नहीं रूकेगी। वहीं एक गाड़ी दो घंटे की देरी से चलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी जानकारी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 अगस्त को 15655 गुवाहाटी- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और 11 अगस्त को 12565 दरभंगा- नई दिल्ली एक्सप्रेस, 14673 जयनगर- अमृतसर एक्सप्रेस, 13020 काठगोदाम- हावड़ा एक्सप्रेस, 12558 आनंद विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 11 व 12 अगस्त को 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी और 02563 बरौनी- नई दिल्ली विशेष गाड़ी को बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदले हुए रूट बढ़नी-गोंडा होकर चलाया जाएगा।
जबकि 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 11 अगस्त को कटिहार से दो घंटे की देरी से चलाई जाएगी। वहीं 10 अगस्त को 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, 11 अगस्त को 15274 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस, 15556 बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस व 11 और 12 अगस्त को 15273 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस बभनान स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
विशेष ट्रेनों ने नौ घंटे कराया इंतजार
आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी 15568 अमृत भारत एक्सप्रेस बुधवार को 26 मिनट देरी से बरेली आई थी। दो मिनट के रूकने के बाद गाड़ी लखनऊ की ओर रवाना हुई। बरेली जंक्शन से अकेले लखनऊ के लिए स्लीपर श्रेणी में 146 यात्री सवार हुए। आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को किया जाएगा। बुधवार को यह गाड़ी दिल्ली से अपने निर्धारित समय से पांच मिनट देरी से 2:05 बजे पहुंची। जबकि इसका बरेली जंक्शन आने का समय 6:17 बजे है, लेकिन यह गाड़ी 26 मिनट की देरी से शाम 6:39 बजे बरेली जंक्शन आई। प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 15567 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन का रात 1:10 बजे बरेली पहुंचने का समय का है।