नजीबाबाद में चाट खाने से गांव के 40 बच्चे बीमार हुए, अस्पताल में भर्ती कराया, 5 की हालत गंभीर
घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया;
नजीबाबाद। नजीबाबाद में चाट खाने से गांव के 40 बच्चे बीमार हुए हैं। सभी बीमार बच्चों और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार ग्रामीणों में ज्यादातर बच्चे हैं। हालत बिगड़ी तो पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर ले जाया गया। अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई थी।
चाट खाने के बाद ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग
कनकपुर कलां में चाट खाने के बाद ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। उल्टी-दस्त से हालत खराब होने पर पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर ले जाया गया। पीड़ितों में अधिकांश बच्चे शामिल हैं। तहसील के गांव कनकपुर कलां में अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हुई। देखते ही देखते कई परिवारों के बच्चों में फूड प्वाइजनिंग से उल्टी- दस्त शुरू हो गए।
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार दिलाया गया। बीमारों की संख्या लगभग 40 बताई जा रही है। इनमें अधिकांश बच्चे चार वर्ष से सात वर्ष आयु के पांच बच्चों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। इनमें मुलफैज, इल्मा, सनूबी, अरहमा, अली शामिल हैं। बीमारी में रेशमा, आलिया, अलीना, समरीन अफीफा, नगमा, यासमीन, नरगिस, सहित करीब 40 ग्रामीण शामिल हैं। पेट दर्द के कारण बच्चे बुरी तरह तड़पते रहे। उनके मां-बाप उन्हें गोद में लिए बैठे रहे।