भारत और न्यूजीलैंड के बीच 4th T20I आज! सूर्या के पास इतिहास रचने का मौका, रोहित-विराट के क्लब में होंगे शामिल?

Update: 2026-01-28 09:00 GMT

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच आज विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत पहले ही पांच मैचों की इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर चुका है। टॉस शाम साढ़े 6 बजे होगा और मैच की शुरुआत शाम 7:00 बजे (IST) होगी। भारत ने पिछले तीनों मैचों (नागपुर, रायपुर और गुवाहाटी) में जीत दर्ज की है।

सूर्या के पास इतिहास रचने का अवसर

बता दें कि सूर्यकुमार यादव के पास टी20 क्रिकेट में तीन हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनने का अवसर होगा। ऐसा करने से सूर्या सिर्फ 41 रन दूर हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर चुके हैं। इसके साथ ही सूर्या अगर 3000 रन पूरे कर लेते हैं तो वो ये मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

सूर्या के शानदार आंकड़े

सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 102 टी20 मैचों की 96 पारियों में 4 शतक और 23 अर्धशतक की मदद से 2,959 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.98 और स्ट्राइक रेट 165.03 का रहा है। उनका हाईएस्ट स्कोर 117 है।

लाइव टेलीकास्ट

भारत में इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर किया जा रहा है और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (JioCinema) पर उपलब्ध है।

संभावित टीम

भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या/अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड- मिचेल सेंटनर (कप्तान), डेरिल मिचेल, टिम सीफर्ट, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।

Tags:    

Similar News