वोटिंग से पहले ही जीत गए महायुति के 68 पार्षद , BJP के 44 और शिवसेना के 22 उम्मीदवार जीते

Update: 2026-01-03 04:49 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों (BMC सहित) के मतदान से पहले ही सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने ज़बरदस्त बढ़त बना ली है। सत्ताधारी महायुति गठबंधन ने 69 में से 68 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज की है। इनमें सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ है, जिसके 44 उम्मीदवार बिना मुकाबले चुने गए हैं। बता दें कि 2 जनवरी को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख थी, जिसके बाद ये खबर सामने आई है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP): पार्टी के सर्वाधिक 44 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।

शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट): इस पार्टी के 22 उम्मीदवार बिना किसी विरोध के जीत हासिल करने में सफल रहे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP - अजीत पवार गुट): इस गठबंधन सहयोगी के भी 2 उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं।

कौन से प्रमुख क्षेत्र

निर्विरोध जीत का सबसे बड़ा आंकड़ा कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (21 सीटें) में देखा गया। इसके अलावा पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, पनवेल, भिवंडी, धुले, जलगांव और अहिल्यानगर में भी महायुति के उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है। बता दें कि बीएमसी और अन्य 28 नगर निगमों के लिए मतदान 15 जनवरी 2026 को निर्धारित है, जबकि मतगणना 16 जनवरी 2026 को होगी।

विपक्ष ने लगाया आरोप

बता दें कि विपक्ष (महा विकास अघाड़ी) ने इन निर्विरोध जीतों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि उनके उम्मीदवारों पर नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया था।

Tags:    

Similar News