77वां गणतंत्र दिवस: कर्तव्य पथ पर दिखा ब्रह्मोस-आकाश और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का दम, वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष की भी दिखी झलक

Update: 2026-01-26 05:34 GMT

नई दिल्ली। भारत आज, 26 जनवरी 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गौरव के साथ मना रहा है। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तिरंगा फहराया। जिसके बाद परेड और झांकियों का आकर्षक प्रदर्शन हो रहा है। कर्तव्य पथ पर समारोह में 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष, 'विकसित भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' की झलक दिखी। परेड में ब्रह्मोस, आकाश मिसाइल सिस्टम और एस-400 के साथ-साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' का दम देखने को मिला, जो भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं और सीमा पार सतर्कता को दर्शाता है।

ऑपरेशन सिंदूर और रक्षा शक्ति

पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर की गई सटीक कार्रवाई (ऑपरेशन सिंदूर) को प्रदर्शित करने वाला इंटीग्रेटेड ऑपरेशनल सेंटर और ब्रह्मोस, आकाश मिसाइलें, और लंबी दूरी की एंटी-शिप हाइपरसोनिक मिसाइल (LR-ASHM) आकर्षण का केंद्र है।

वंदे मातरम् के 150 वर्ष

परेड में वंदे मातरम् के 150 वर्षों के जश्न के साथ कुल 30 झांकियां (17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और 13 मंत्रालयों की) शामिल है, जो 'विरासत, विविधता और विकास' का मिश्रण प्रस्तुत कर रही है।

सैन्य प्रदर्शन

29 विमानों के हवाई प्रदर्शन (राफेल, Su-30 MKI, MiG-29) और 'हिम योद्धा' दस्ते के साथ-साथ आधुनिक तकनीक से लैस एनिमल कंटिन्जेंट भी परेड का हिस्सा बन रही है।

ये है मुख्य अतिथि

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं।

Tags:    

Similar News