वैभव हेरिटेज के स्टेज पर दो पीढ़ियों का सजा संगम! मां-बेटी की डुवेट डांस ने किया मंत्रमुग्ध, देखें वीडियो

Update: 2025-08-18 11:19 GMT

नोएडा एक्सटेंशन। मनोरंजन के मंचों पर किसी एक परफॉर्मेंस में दो पीढ़ियों का संयुक्त मंचन जल्दी देखने को नहीं मिलता है, लेकिन उन दर्शकों का सौभाग्य कहिए कि उन्हें अपनी ही सोसाइटी में नृत्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। यह संगम इसलिए भी अद्भुत था क्योंकि यह दो पीढ़ियां मां-बेटी की सलामी जोड़ी थी।

शानदार प्रस्तुति से दर्शकों के दिल में उतरी

मौका था-नोएडा एक्सटेंशन के 16 सेक्टर स्थित वैभव हेरीटेज सोसायटी में जन्माष्टमी महोत्सव का। छोटी सी बच्ची नायरा ने पिछले महोत्सव में भी अपनी अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों के दिल में उतर गई थी। इस बार तो नायरा ने अपने नृत्य से संगीतमय माहौल में घुंघरू घोल दी और यह अविस्मरणीय नृत्य स्मृति तब बन गई जब नायरा की मां नीतू ने बेटी को अपनी संगत दी।

Tags:    

Similar News