आज वसंत पंचमी पर त्रिवेणी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, एक करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
प्रयागराज। माघ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा है। जानकारी के अनुसार, अब तक लगभग एक करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। आज संगम पर आज वसंत पंचमी का स्नान कर रहे है।
संगम पर सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ 4 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
माघ मेला 2026 में वसंत पंचमी के पावन स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। आज सुबह 8 बजे तक लगभग 1 करोड़ 4 लाख भक्तों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। यह संख्या दिन चढ़ने के साथ और बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि ब्रह्म मुहूर्त से ही लाखों श्रद्धालु ठंड और कोहरे को मात देते हुए संगम तट पर पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने सरयू घाट पर किया स्नान
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वसंत पंचमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने सरयू घाट पर पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना की।
खुफिया एजेंसियाों की तैनाती
मेले में पुलिस, पीएसी, आर ए एफ, बीडीएस, यूपी एटीएस के कमांडो के साथ ही खुफिया एजेंसियां तैनात हैं। माघ मेला क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
आज वसंत पंचमी का स्नान
मेला प्रशासन ने भी चौथे स्नान पर्व वसंत पंचमी को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र में साढ़े तीन किलोमीटर लंबे स्नान घाट तैयार किए गए हैं। आज वसंत पंचमी के मौके पर एक से दो करोड़ श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने का अनुमान है।