सलमान के घर देर रात घुसी मॉडल, बोली- सलमान ने बुलाया है, हो गई गिरफ्तार! जानें कौन है ये मॉडल
मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद से सलमान खान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इस बीच सलमान के घर में घुसने और उनके फ्लैट तक पहुंच जाने के मामले में गिरफ्तार हुई महिला की पहचान अब ईशा छाबड़िया के तौर पर हुई है।
उसे खुद सलमान खान ने बुलाया था
वहीं महिला को लेकर कहा जा रहा है कि वह सलमान के फ्लैट तक पहुंच गई थी और उसने उनका दरवाजा भी खटखटाया था। अब पूछताछ में महिला ने कहा कि उसे खुद सलमान खान ने बुलाया था। जिसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच और भी तेज कर दी है।
स्टाफ ने महिला को पुलिस के हवाले किया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार महिला ईशा छाबड़िया ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो एक मॉडल है। जो छह महीने पहले एक पार्टी में सलमान खान से मिली थी। वहीं उसका कहना है कि सलमान खान ने उसे अपने घर पर इनवाइट किया था। खार की रहने वाले ईशा ने बताया कि बिल्डिंग के परिसर में घुसने के बाद जब उसने फ्लैट पर नॉक किया तो सलमान के घर के किसी सदस्य ने दरवाजा खोला। हालांकि, जब उन्होंने उसे पहचानने से इंकार कर दिया तो बिल्डिंग स्टाफ ने तुरंत ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
ईशा फिल्म में रोल के लिए सलमान से मिलना चाहती थी
बता दें कि ईशा के इन दावों का फिलहाल कोई सबूत नहीं मिला है। इसलिए उन पर यकीन नहीं किया जा सकता है जबकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि ईशा फिल्म में रोल के लिए सलमान से मिलना चाहती थी। सलमान ने उसे इस मामले में बात करने के लिए अपॉइंटमेंट भी दिया था।
सलमान को मिली Y+ श्रेणी की सिक्योरिटी
वहीं पिछले काफी दिनों से सलमान को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, जिसके बाद सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार ने दबंग खान को Y+ श्रेणी की सिक्योरिटी दी थी। लेकिन फिर भी उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है, जो सवाल खड़े करता है। ईशा से पहले जितेंद्र कुमार सिंह नाम का एक युवक भी सलमान के अपार्टमेंट परिसर में घुस गया था।