महायुति में पड़ी ‘दरार’, अजित पवार की NCP और बीजेपी नेताओं में आई दूरी! पवार के बयान ने मचाया बवाल...जानें पूरा मामला

बीजेपी नेता संजय उपाध्याय ने दावा किया था कि बीएमसी में महापौर महायुति का होगा।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-21 14:30 GMT

पुणे। बीएमसी चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में सियासी हलचल गरम हो गई है। इसी दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के बयान से राजनीति गलियारों सुगबुगाहट तेज हो गई है। उन्होंने महायुति के साथ चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि आने वाले नगर पालिका चुनावों में हालात और मांग को देखते हुए इस पर फैसला लिया जाएगा ।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमने विधानसभा और लोकसभा चुनाव महायुति के साथ रहकर लड़ा था। लेकिन अब आगामी नगर पालिका चुनावों के लिए हालात को देखकर ही निर्णय लेंगे।

शिवसेना के नेता ने कहा महायुति मिलकर लड़ेंगे

दूसरी ओर महायुति के घटक दल बीजेपी और शिंदे गुट की शिवसेना के नेता का कहना है कि सभी मिलकर बीएमसी का चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पिछले महीने अगस्त में महाराष्ट्र के बीजेपी नेता संजय उपाध्याय ने दावा किया था कि बीएमसी में महापौर महायुति का होगा।

संजय उपाध्याय ने कहा था

संजय उपाध्याय ने कहा था कि बीएमसी में महापौर का पद महायुति के पास ही आएगा। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में बीजेपी महायुति गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। गठबंधन की ताकत और रणनीति के आधार पर ही बीएमसी में महापौर का पद महायुति के पास आ सकता है।

गौरतलब है कि बीएमसी चुनाव को लेकर अभी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इस चुनाव पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं।


Tags:    

Similar News