प्रदूषण बढ़ाने के लिए AAP के लोग जगह-जगह कूड़ा जला रहे हैं: पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा
उन्होंने दावा किया है कि राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को जानबूझकर बढ़ाने के लिए AAP से जुड़े लोग अलग-अलग इलाकों में कूड़ा जला रहे हैं और आग लगाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है।;
दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। इसी बीच दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को जानबूझकर बढ़ाने के लिए AAP से जुड़े लोग अलग-अलग इलाकों में कूड़ा जला रहे हैं और आग लगाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। यह आरोप उन्होंने बुधवार को प्रदूषण को लेकर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी के शासनकाल के दौरान दिल्ली को भारी प्रदूषण झेलना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि उस समय हर साल प्रदूषण का स्तर मौजूदा हालात से भी बदतर रहता था। सिरसा ने कहा कि उनकी सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि हालात पिछले साल से बेहतर रहें, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग जानबूझकर प्रदूषण बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि AAP के नेता और कार्यकर्ता रोज अलग-अलग इलाकों में कूड़ा जलाते हैं और फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं, ताकि AQI बढ़े और वे राजनीतिक लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह विरोध या राजनीति नहीं, बल्कि दिल्ली के बच्चों, बुजुर्गों और आम नागरिकों की सेहत के साथ खिलवाड़ है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले साल के आंकड़ों के आधार पर अगले सात दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 27 दिसंबर तक AQI करीब 450 के स्तर पर बना रहा था। इस बार सरकार का लक्ष्य है कि हालात को उससे बेहतर रखा जाए और लोगों को कुछ राहत दी जा सके।
पर्यावरण मंत्री ने भावुक अपील करते हुए कहा कि इस तरह की गंदी राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने हाथ जोड़कर आम आदमी पार्टी के नेताओं से अपील की कि वे इस तरह की गतिविधियां बंद करें। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी आग्रह किया कि दिल्ली की जनता ने उन्हें 10 साल तक सत्ता सौंपी और बदले में इस तरह का व्यवहार जनता के साथ विश्वासघात है।
सिरसा ने यह भी कहा कि वे पहले भी सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी देते रहे हैं कि पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में जानबूझकर कूड़ा जलाया जाता रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए तकनीक का सहारा लेने का फैसला किया है। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि सरकार MapmyIndia और Google Maps के साथ मिलकर काम करेगी। पिछले दो से तीन साल के डेटा का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि किन इलाकों में ट्रैफिक के कारण प्रदूषण ज्यादा बढ़ रहा है और कौन-कौन से नए ट्रैफिक हॉटस्पॉट बन चुके हैं।
सरकार का लक्ष्य ऐसे करीब 100 नए ट्रैफिक हॉटस्पॉट की पहचान कर उनके समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना है। सिरसा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ “इलाज की राजनीति” कर रही है, न कि केवल आरोप-प्रत्यारोप। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता की भागीदारी से दिल्ली की हवा को साफ करने की दिशा में ठोस परिणाम सामने आएंगे।