गुजरात में आप हुआ बमबम! BJP- Congress छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 7 हजार कार्यकर्ता, जानें पूरा मामला
चैतर वसावा ने कहा गुजरात में ईमानदार राजनीति की नई कहानी लिखी जाएगी;
गुजरात। गुजरात के छोटा उदयपुर में आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस कड़ी में गुजरात जोड़ो जनसभा में भारी भीड़ जमा हुई। यहां तक कि भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। बता दें कि यह जनसभा राजनीतिक लिहाज से ऐतिहासिक मानी जा रही है। भीड़ को देख यह अंदाजा लग रहा है कि गुजरात में AAP की पकड़ मजबूत हुई है।
7 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने आप का थामा दामन
आप की इस जनसभा में डेढियापाड़ा के विधायक चैतर वसावा, जिला अध्यक्ष राधिका राठवा, विधानसभा प्रभारी विनुभाई राठवा और छात्र नेता युवराजसिंह जाडेजा भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता राजेश राठवा, कई पूर्व सरपंच, कांग्रेस के पूर्व तालुका पंचायत सदस्य और 7 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
चैतर वसावा ने कहा
चैतर वसावा ने पारंपरिक खेस पहनाकर सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब गुजरात में ईमानदार राजनीति की नई कहानी लिखी जाएगी। उन्होंने घोषणा की है कि आम आदमी पार्टी किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी स्थानीय चुनाव अकेले लड़ेगी। उनके मुताबिक अब जनता को पारंपरिक पार्टियों के भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी से मुक्ति चाहिए। AAP इसी बदलाव को लेकर आई है।
बदलाव का वक्त आ गया
इस दौरान सभा में चारों ओर गुजरात में केजरीवाल, आम आदमी की सरकार और बदलाव का वक्त आ गया जैसे नारे गूंजते रहे। गौरतलब है कि गांवों और आदिवासी इलाकों से आए हजारों लोगों की मौजूदगी ने साबित किया कि पार्टी का ग्राउंड वर्क गहरा असर दिखा रहा है। गुजरात में AAP की रणनीति जमीनी स्तर पर संगठन ने मजबूत किया है।