अधीर रंजन चौधरी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन गंभीर मुद्दों पर हुई चर्चा

Update: 2025-12-30 06:46 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की है। बता दें कि इस बैठक में पीएम मोदी और अधार रंजन ने बंगाल विधानसभा चुनाव, एसआईआर और बंगाली भाषी लोगों के खिलाफ हिंसा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

बंगाली भाषियों पर हमले- चौधरी ने देश के विभिन्न राज्यों (विशेषकर भाजपा शासित राज्यों) में बंगाली भाषी प्रवासियों पर हो रहे हमलों और उनके साथ होने वाले भेदभाव का मुद्दा उठाया।

घुसपैठियों के रूप में गलत पहचान- उन्होंने पीएम से हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन अक्सर बंगाली बोलने वाले भारतीय नागरिकों को पड़ोसी देश का घुसपैठिया समझ लेता है, जिससे सांप्रदायिक तनाव और हिंसा की स्थिति पैदा हो सकती है।

मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण (SIR)- चर्चा में पश्चिम बंगाल में चुनावी रोल के 'स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन' (SIR) को लेकर जताई जा रही आशंकाओं पर भी बात हुई।

Tags:    

Similar News