शादी के 11 साल बाद वकील पति और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई, गम में पति ने दी जान, सुसाइड नोट के साथ यह भी छोड़ा...
बरेली। प्यार...इश्क.. मोहब्बत..दर्द... और अंजाम। आज प्यार शब्द का कोई मतलब ही नहीं बचा। पति-पत्नी के जिस रिश्ते को हम पवित्रता और सम्मान का दर्जा देते है। वो अब बस खौफनाक अंजाम तक पहुंच कर रह गया है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल शादी के 11 साल बाद वकील की पत्नी दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ शामली चली गई। तनाव में आए वकील ने जहर खाकर जान दे दी। वहीं बता दें कि मरने से पहले वकील ने सुसाइड नोट में पत्नी, उसके प्रेमी, प्रेमी के परिजनों व पत्नी के रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं।
प्रेम प्रसंग का है पूरा मामला?
बता दें कि कमल के पिता राजेंद्र सागर ने बताया कि उनकी पुत्रवधू छह महीने से शामली निवासी अमर कुमार से बात कर रही थी और तीन महीने पहले अपने दोनों बच्चों को छोड़कर उसी के पास चली गई थी। जिसके चलते इनके बेटे ने सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कैंट के चनेहटी निवासी कमल कुमार सागर बरेली कचहरी में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के यहां प्रैक्टिस करते थे।
पत्नी ने अपने हिस्से की मांगी थी रकम
अमर के पिता ने बताया कि तीन दिन पहले बहू ने कमल को कॉल की थी। कहा था कि मुझे तलाक चाहिए। एक भूखंड बेचकर उसके हिस्सा की रकम दे दो। बच्चों को भी ले जाने की बात कही थी।
प्रेमी को दी थी धमकी
अमर के पिता राजेंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि अमर ने भी कमल को धमकी दी थी तुझे मरवा दूंगा। इसके बाद कमल ज्यादा परेशान था। राजेंद्र ने इन आरोपियों के खिलाफ कैंट थाने में तहरीर दी है।
सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
बता दें कि वकील कमल ने सुसाइड नोट में खुलासा किया है कि उसकी पत्नी की दोस्ती शामली निवासी अमर से इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों की नजदीकियां बढ़ीं तो तीन महीने पहले पत्नी मायके जाने के बहाने उसी के साथ चली गई। मैं ये सहन नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए जान दे रहा हूं। दोनों बच्चों को उनके माता-पिता पाल रहे हैं। कमल ने माता-पिता से गुहार करते हुए लिखा है कि बच्चों को किसी कीमत पर उनकी मां के हवाले मत करना। अगर ऐसा हुआ तो बच्चों के साथ भी अनहोनी हो सकती है।
पत्नी और उसके प्रेमी के फोटो भी छोड़े
जानकारी के मुताबिक वकील कमल ने सुसाइड नोट के साथ वकील ने पत्नी और उसके प्रेमी के फोटो, वीडियो व सोशल मीडिया चैट के स्क्रीनशॉट छोड़े हैं। इनमें से कुछ आपत्तिजनक भी हैं।
मौसी और मौसी की बेटी पर भी लगाए आरोप
वकील कमल ने सुसाइड नोट में मौसी और इनकी बेटी पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि पत्नी की मौसी और मौसी की बेटी उनके गांव में ही रहती हैं। इन दोनों को उनकी पत्नी के स्वभाव की जानकारी थी। इसके बावजूद शादी करा दी।वकील ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दी है। उनका एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पत्नी व कुछ अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।