लंबे समय बाद 'पप्पू' सुनने को मिला... वह भी किरेन रिजिजू के मुंह से! जानें किस संदर्भ में राहुल गांधी के लिए कही यह बात...
लोग राहुल गांधी को पप्पू कहते हैं, कांग्रेस के लोगों ने ही राहुल गांधी को पप्पू कहा;
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी नासमझ नहीं हैं। किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी देशविरोधी ताकतों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। देश से उनका कोई लेना देना नहीं है। यही कारण है कि राहुल गांधी लगातार देश की संवैधानिक संस्थाओं को निशाने पर ले रहे हैं।
देश विरोधी ताकतों की मंशा पूरी करने का आरोप
किरेन रिजिजू ने कहा- चुनी हुई सरकार को चोर बताना, चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाना और न्यायिक व्यवस्था को कटघरे में लाने का प्रयास करना, यह सब ऐसे नहीं हो रहा है। राहुल गांधी बच्चे नहीं है कि उन्हें इन संस्थाओं पर सवाल उठाने का अंजाम न पता हो। उन्हें सब पता है और वह जान बूझकर ऐसे काम कर रहे हैं ताकि देश विरोधी ताकतों की मंशा पूरी की जा सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा- राहुल गांधी देश की भीतर की देशविरोधी ताकतों के हाथ का खिलौना बन गए हैं।
कांग्रेस के लोगों ने ही राहुल गांधी को पप्पू कहा
बता दें कि संसद के मानसून सत्र में गतिरोध और बिहार एसआईआर पर विपक्ष के हंगामे से जुड़े सवालों पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "यह न सोचें कि राहुल गांधी बेवकूफ हैं और बेवकूफी का काम करते हैं, यह बिल्कुल नहीं है। बल्कि वे सोची-समझी साजिश का हिस्सा हैं। लोग राहुल गांधी को पप्पू कहते हैं, कांग्रेस के लोगों ने ही राहुल गांधी को पप्पू कहा, भाजपा के लोगों ने नहीं कहा है। मैं नहीं मानता हूं कि राहुल गांधी बेवकूफ हैं।"
कांग्रेस बार- बार व्यवधान खड़े करती है
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन काम ऐसे करते हैं जिससे लोकतंत्र कमजोर हो, चुनी हुई सरकार को चोर कहना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। वे संसद में सत्र नहीं चलने देते, कांग्रेस बार- बार व्यवधान खड़े करती है। संसद के मॉनसून सत्र में यही हुआ। एसआईआर पर जबरदस्ती का हंगामा खड़ा किया गया, जब यह पहली बार नहीं हो रहा है। ये सब बातें बताती है कि राहुल गांधी सोची समझी साजिश का हिस्सा हैं। यह सोचने की गलती न करें कि राहुल गांधी नासमझ है, ऐसा बिल्कुल नहीं है।