दिल्ली ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान में भारत के हमले का डर, रक्षा मंत्री बोले—किसी भी सूरत में भरोसा नहीं
पाकिस्तान अब इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई न कर दी जाए। इसी डर के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बयान देकर माहौल को और गर्म कर दिया है।;
दिल्ली के लाल किला के बाहर हुए ब्लास्ट के तार जब पाकिस्तान से जुड़ते दिखाई देने लगे, तो दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर तेजी से बढ़ गया है। पाकिस्तान अब इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई न कर दी जाए। इसी डर के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बयान देकर माहौल को और गर्म कर दिया है।
समा टीवी को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध की आशंका को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार है। भारत पर भरोसा न किए जाने की बात दोहराते हुए उन्होंने कहा, “हम नजरअंदाज बिल्कुल नहीं कर रहे। हमारी तैयारियां पूरी हैं। किसी सूरत में भारत पर विश्वास नहीं कर सकते। वहां से हमारी तरफ जो भी रणनीति आए, चाहे सरहद पर हमला ही क्यों न हो—हम सतर्क हैं।”
गौरतलब है कि 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के बाहर एक आई10 कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में इस हमले के तार पाकिस्तान आधारित मॉड्यूल से जुड़ते पाए गए हैं, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया है।
ख्वाजा आसिफ का यह बयान भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की चेतावनी के कुछ ही घंटे बाद सामने आया। सेना प्रमुख ने हाल ही में कहा था कि मई में पाकिस्तान के साथ हुए चार दिवसीय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को “88 घंटे का ट्रेलर” समझा जाए, कि असली ‘फिल्म’ अभी शुरू भी नहीं हुई है। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान की किसी भी शरारत का करारा जवाब दिया जाएगा।
इससे पहले भी आसिफ कई बार भड़काऊ बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान एक साथ भारत और अफगानिस्तान दोनों मोर्चों पर लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने दावा किया, “हम तैयार हैं। अल्लाह ने पहले दौर में मदद की थी, दूसरे में भी करेगा। अगर वे अंतिम दौर चाहते हैं, तो युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।”
पाकिस्तान इस समय दोहरी चुनौती से जूझ रहा है—एक तरफ भारत के साथ लगातार बिगड़ते रिश्ते और दूसरी ओर अफगानिस्तान बॉर्डर पर बढ़ता तनाव। दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ी आशंका और भारतीय सेना की कड़ी चेतावनी ने पाकिस्तान की चिंताओं को और बढ़ा दिया है।