दिल्ली हाईकोर्ट के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट को भी ब्लास्ट की धमकी, कामकाज ठप, खाली कराया जा रहा कोर्ट
By : Shilpi Narayan
Update: 2025-09-12 07:49 GMT
मुंबई। इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पहले दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने धमकी दी गई थी तो वहीं अब बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने धमकी मिली है। जिससे हाईकोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई है। दरअसल, सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची है। साथ ही अदालत परिसर को खाली करा दिया गया है।
अब सोचने वाली बात यह है कि देश की राजधानी के साथ आर्थिक राजधानी को इस तरह से जो धमकी दी गई है। इसके पीछे कौन हो सकता है। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि क्या दोनों मामले में कोई कनेक्शन है क्या। जांच जारी है। फिलहाल अदालत परिसर में कामकाज को रोक दिया गया है।