धुरंधर के बाद मुस्लिम देशों में बैन हुई सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’, इतने करोड़ का हो सकता है नुकसान
नई दिल्ली। सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज हो गई है। लेकिन फिल्म को लेकर विवाद बढ़ गया है। दरअसल फिल्म को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। यह स्थिति पिछले साल रिलीज हुई आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ जैसी ही है, जिसे भी इन देशों में सिनेमाघरों में उतरने की अनुमति नहीं मिली थी।
इन 6 गल्फ देशों में नहीं रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
खाड़ी देशों- जैसे सऊदी अरब, यूएई, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन में फिल्मों को लेकर सेंसरशिप के कड़े नियम हैं। ‘बॉर्डर 2’ की कहानी देशभक्ति और ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है। सूत्र बताते हैं कि इन देशों ने फिल्म के ‘एंटी-पाकिस्तान’ झुकाव और संवेदनशील सैन्य चित्रण के कारण इसे मंजूरी नहीं दी है।
‘धुरंधर’ भी हुई थी बैन
रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ के साथ भी पिछले साल ऐसा ही हुआ था। 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद फिल्म मिडिल ईस्ट के बाजारों में नहीं दिखाई जा सकी थी। ‘धुरंधर’ को इस बैन की वजह से करीब 90 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा था।
नुकसान का अनुमान
यदि भविष्य में फिल्म खाड़ी देशों (Middle East) में बैन होती है, तो फिल्म को 50 से 100 करोड़ रुपये तक के विदेशी बॉक्स ऑफिस राजस्व का नुकसान हो सकता है, क्योंकि वहां भारतीय फिल्मों का एक बड़ा बाजार है।