पॉक्सो मामले में राहत मिलने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या में 'विजय परेड' के बहाने किया शक्ति प्रदर्शन, देखें वीडियो

बृजभूषण ने कहा कि यह न्याय की जीत है और मैं अपने समर्थकों का आभारी हूं;

By :  Divyanshi
Update: 2025-05-28 07:39 GMT

अयोध्या। पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या में अपनी 'विजय परेड' निकाली। उन्हें हाल ही में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से पॉक्सो एक्ट के तहत राहत मिली है। इसके बाद आज बृजभूषण अयोध्या पहुंचे।

बृजभूषण ने निकाली 'विजय परेड'

महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या पर उनका विमान उतरते ही ढोल-नगाड़ों की गूंज और फूलों की वर्षा के बीच उनका स्वागत हुआ। हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत की। इस ‘विजय परेड’ को पूरी तरह से एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। बृजभूषण शरण सिंह के स्वागत के लिए लगभग 60 गाड़ियों का काफिला अयोध्या की सड़कों पर निकला, जिसमें करीब 1000 से ज्यादा समर्थक शामिल थे। इस दौरान ‘बृजभूषण जिंदाबाद’ और ‘सत्य की जीत हुई’ जैसे नारे लगाए गए।

‘अपने समर्थकों का आभारी हूं...’

बृजभूषण शरण सिंह ने अपने अयोध्या दौरे की शुरुआत हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा से की। यहां उन्होंने बजरंगबली का आशीर्वाद लिया और दर्शन के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि यह न्याय की जीत है और मैं अपने समर्थकों का आभारी हूं।

Tags:    

Similar News