नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक के बाद, 16 एजेंडों पर लगी मुहर, जानें क्या-क्या
पटना। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। नीतीश की कैबिनेट ने विभिन्न विभागों के कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगा दी है। कैबिनेट में राज्य सरकार के अधीन सरकारी नौकरी के लिए कुछ परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में छूट दी है।
नीतीश कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान से परीक्षा शुल्क 100 रुपया करने एवं मुख्य परीक्षा माफ करने की घोषणा की थी। आज कैबिनेट में भी उन्होंने ये फैसला ले लिया है।
16 एजेंडों पर लगी मुहर
नीतीश की कैबिनेट में 16 एजेंडों पर मुहर लगी है। जिसके तहत पर्यटकों की सुविधा के लिए नालंदा जिले के राजगीर में जन-निजी भागीदारी के सहयोग से दो पांच सितारा होटल एवं वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट का निर्माण किया जाएगा।
पुरस्कार प्राप्त राजकीय शिक्षक की वेतन वृद्धि
वित्तीय वर्ष 2025-26 से राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को पहले की राशि से पन्द्रह हजार रुपये से बढ़ाकर तीस हजार रुपये प्रदान करने को स्वीकृति दी गई है।
स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा की जयंती प्रतिवर्ष 23 अगस्त को राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी
स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा, बिहार सरकार की जयंती प्रतिवर्ष 23 अगस्त को गयाजी शहर के दिग्धी तालाब के उत्तर-पश्चिम कोने पर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी ।
इनके अलावा गन्ना उद्योग विभाग में बिहार ईख विकास सेवा (भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्ते) नियमावली, 2025 को स्वीकृति मिली। वहीं, वित्तीय वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय कृषि बाजार डीपीआर बेस्ड स्कीम अंतर्गत वन टाइम ग्रांट के रूप में 6 करोड़ रुपए लागत लगाने की स्वीकृति दी गई है। बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली 2025 को स्वीकृति दी गई है।