Ahmedabad Plane Crash: लाशों का ढेर, मेडिकल कॉलेज के होस्टल पर गिरा मलबा, मौत के आंकड़ों की अभी पुष्टि नहीं, शाह अहमदाबाद के लिए रवाना, देखें वीडियो

इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। इन यात्रियों में ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7, कनाडा का 1 और बाकी सभी भारतीय शामिल थे;

By :  Divyanshi
Update: 2025-06-12 10:35 GMT

अहमदाबाद। अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास आज दिल दहला देने वाला विमान हादसा हो गया। यहां अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर में क्रैश कर गया है। ये विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हुआ, जिसके बाद विमान में आ लग गई और धुएं का बड़ा गुब्बार देखा गया। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अग्निशमन सेवाएं और अन्य एजेंसियां घटनास्थल पर मौजूद हैं।

बता दें कि इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। इन यात्रियों में ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7, कनाडा का 1 और बाकी सभी भारतीय शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। घटनास्थल पर लाशों का ढेर लगा हुआ है, लेकिन मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। बताया गया कि यह विमान मेडिकल कॉलेज के होस्टल पर गिरा।

पीएम मोदी ने लिया दुर्घटना का जायजा

नागरिक उड्डन मंत्री राममोहन नायडू विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते ही तुरंत विजयवाड़ा से अहमदाबाद पहुंचे। वहीं, पीएम मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और विमान दुर्घटना का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं और स्थिति के बारे में नियमित रूप से अपडेट रहें।

अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना

साथ ही, इस भयावह हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।

एसवीपीआईए उड़ान संचालन निलंबित

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एसवीपीआईए) प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अहमदाबाद फिलहाल चालू नहीं है। अगली सूचना तक सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News