Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे के बाद टाटा समूह के शेयर में गिरावट, इंडिगो और स्पाइसजेट पर भी असर
सेंसेक्स में शामिल ग्रुप की प्रमुख कंपनियों टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा स्टील और टीसीएस के शेयरों में भारी गिरावट दिखी;
नई दिल्ली। अहमदाबाद में आज एअर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान दोपहर 1.38 पर टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया। टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया के इस विमान हादसे के बाद शेयर बाजार में टाटा के समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में शामिल ग्रुप की प्रमुख कंपनियों टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा स्टील और टीसीएस के शेयरों में भारी गिरावट दिखी।
टाटा, इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयर गिरे
गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर 2.98% की गिरावट के साथ 714.45 रुपये, टाइटन के शेयर 2.62% की गिरावट के साथ 3448.90 रुपये, टाटा स्टील 2.44% की गिरावट के साथ 152.60 रुपये और टीसीएस के शेयर 1.15% की गिरावट के साथ 3432.00 रुपये के भाव पर दिखे।
इसके अलावा, देश की प्रमुख एविएशन कंपनी इंडिगो (इंटरग्लोब एविएशन) के शेयर 3.32% (187.00 रुपये) की गिरावट के साथ 5444.00 रुपये और स्पाइसजेट के शेयर 2.40% (1.09 रुपये) की गिरावट के साथ 44.40 रुपये पर आ गए।
किसी भी व्यक्ति की जान बचने की उम्मीद नहीं
बता दें कि आज अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया की फ्लाइट को लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर लैंड करना था। हादसे के समय विमान में 12 क्रू मेंबर्स और 230 यात्रियों समेत कुल 242 लोग सवार थे, जो कि एक मेडिकल कॉलेज के होस्टल पर जाकर गिरा। क्रैश हुए विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के सवार होने की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं, अब बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक दुर्घटना का शिकार हुए किसी भी व्यक्ति की जान बचने की उम्मीद नहीं है।