Air India : डीजीसीए का एक्शन, कमियों के आधार पर किया नोटिस जारी, जानें पूरा मामला

हम अपने केबिन क्रू (चालक दल) और यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं;

By :  Aryan
Update: 2025-07-24 10:43 GMT

नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए के द्वारा एअर इंडिया पर एक्शन लिया गया है। कंपनी के द्वारा कई नियमों का उल्लंघन किया गया है। इस मामले को देखते हुए नोटिस जारी किया गया है। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से डीजीसीए एक्शन मोड में आ गया है।

DGCA ने किया नोटिस जारी

केबिन क्रू के आराम और ड्यूटी के मानदंड, केबिन क्रू प्रशिक्षण को लेकर नियम और परिचालन प्रक्रियाओं से संबंधित मामलों में विभिन्न उल्लंघनों के लिए डीजीसीए ने चार कारण बताने के लिए नोटिस जारी किए हैं।

एअरलाइन ने किया था स्वैच्छिक खुलासा

एअरलाइन ने विमानन नियामक को कुछ स्वैच्छिक खुलासे की जानकारी पहले दी थी। सूत्रों के हिसाब से ये कारण बताओ नोटिस 20 और 21 जून को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को एअरलाइन द्वारा किए गए स्वैच्छिक खुलासे के आधार पर डीजीसीए के द्वारा नोटिस जारी किए गए। एअर इंडिया द्वारा 20 जून को किए गए स्वैच्छिक खुलासे के आधार पर तीन कारण बताने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें कम से कम चार अल्ट्रा लॉन्ग हॉल उड़ानों के संबंध में केबिन क्रू ड्यूटी और आराम नियमों का उल्लंघन शामिल है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता का बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने में कहा, हमें नियामक से एअर इंडिया द्वारा पिछले एक साल में किए गए कुछ स्वैच्छिक खुलासों से संबंधित नोटिस प्राप्त होने की जानकारी मिली है। हम निर्धारित समय सीमा के भीतर इन नोटिसों का जवाब देंगे। हम अपने केबिन क्रू (चालक दल) और यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं


Tags:    

Similar News