शौचालयों में समस्या के कारण टोरंटो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट फ्रैंकफर्ट डायवर्ट, 2 महीने में दूसरा मामला
एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि तकनीकी समस्या के कारण फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था।;
नई दिल्ली। एयर इंडिया की टोरंटो से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट में डायवर्ट करना पड़ा है। दरअसल, विमान के शौचालयों में कुछ समस्या सामने आई। इसके चलते बोइंग 777 विमान को डायवर्ट किया गया। इसके बाद वॉशरूम ठीक होने के कुछ घंटों बाद फ्लाइट दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हुई। बता दें, 2 महीने में ये दूसरी बार हुआ है कि एयर इंडिया की ओर से संचालित किसी फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है।
5 शौचालयों में आई थी कमी
एक अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान को फ्रैंकफर्ट के लिए डायवर्ट करना पड़ा। उन्होंने स्वीकार किया कि विमान के 5 शौचालयों में रुकावट आ गई थी। बता दें कि बोइंग 777 विमान में आम तौर पर 12 शौचालय होते हैं।
सोमवार को एयरलाइन की ओर से एक बयान जारी किया गया। इसमें बताया गया कि तकनीकी समस्या के कारण फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था। वहीं, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि टोरंटो से दिल्ली के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की AI188 उड़ान को तकनीकी समस्या के कारण फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया।
दो महीने पहले भी हुई थी फ्लाइट डायवर्ट
इसके अलावा, दो महीने पहले भी शिकागो से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान को डायवर्ट करना पड़ा था। जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइट के 1 शौचालय को छोड़कर बाकी सब बंद मिले थे। बताया गय कि पॉलीथीन बैग और कपड़े की वजह से शौचालय जाम हुए थे। यात्री कई बार डायपर, पॉलीथीन बैग और कपड़े टॉयलेट में फेंक देते हैं। बोइंग 777 में तीन अलग-अलग सीवेज लाइनें होती हैं। कुल शौचालयों का एक तिहाई हिस्सा सीधे प्रभावित होगा अगर इनमें से एक भी बंद हो जाता है।