Ajaz Khan:शादी का झांसा देकर एजाज खान ने अभिनेत्री के साथ बार-बार किया था रेप! केस दर्ज होने के बाद से फरार
इस मामले की सुनवाई अब बॉम्बे हाई कोर्ट में 2 जून को होगी।;
मुंबई। कुछ दिनो पहले ही एजाज खान पर उनेक शो हाउस अरेस्ट से अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगा था। ऐसे में रेप केस में भी आरोपी एक्टर एजाज खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, एजाज खान के खिलाफ एक महिला एक्ट्रेस ने रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज गंभीर शिकायत के बाद से एजाज खान फरार हैं। फिलहाल पुलिस भी एजाज खान की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही है।
क्या है आरोप
बता दें कि एजाज खान के ऊपर एक महिला एक्ट्रेस ने यह आरोप लगाया था कि एक्टर ने उन्हें शादी और रियलिटी शो हाउस अरेस्ट में कास्ट करने की बात कही थी। महिला के अनुसार, शूटिंग के दौरान एजाज खान ने शादी का प्रस्ताव रखा और फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का दावा है कि यह घटना एक बार नहीं, बल्कि कई बार दोहराई गई।
पुलिस ने एक विशेष टीम का किया गठन
जानकारी के मुताबिक मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने एजाज खान को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है, लेकिन अब तक उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ है, जिससे तलाश में मुश्किलें आ रही हैं।
2 जून को होगी सुनवाई
एजाज खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पहले सेशन कोर्ट और फिर बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की, लेकिन सेशन कोर्ट ने पहले ही उनकी याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद इस मामले की सुनवाई अब बॉम्बे हाई कोर्ट में 2 जून को होगी।