अजित पवार प्लेन क्रैश मामले में कंपनी के मालिक का आया बयान! कहा-विमान में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं...

Update: 2026-01-28 08:48 GMT

मुंबई। बारामती में क्रैश हुए अजित पवार से जुड़े विमान के मालिक वीके सिंह ने कहा कि प्लेन बिल्कुल सही हालत में था और पायलट बहुत अनुभवी थे। दिल्ली स्थित वीएसआई वेंचर के मालिक वीके सिंह ने 2023 में हुए हादसे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उस समय बारिश हो रही थी और विज़िबिलिटी कम थी, जो एक दुखद घटना थी। उन्होंने बताया कि पायलट और को-पायलट दोनों के पास पर्याप्त अनुभव था, पायलट के पास लगभग 16,000 घंटे का उड़ान अनुभव था जबकि को-पायलट के पास लगभग 1,500 घंटे का अनुभव था।

इस पूरे मामले की जांच डीजीसीए कर रही है

वहीं वीएसआर वेंचर्स ने कहा कि हादसे के समय रनवे पायलट को साफ दिखाई नहीं दे रहा था और विमान में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं पाई गई। उन्होंने यह भी बताया कि 2023 के हादसे के समय भी बारिश हो रही थी। कंपनी के पास अभी भी सात अन्य विमान हैं और उन्हें ग्राउंड करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस पूरे मामले की जांच डीजीसीए कर रही है।

पवार परिवार के लिए यह बहुत दुख की घड़ी है

महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार के निधन पर SP चीफ और MP अखिलेश यादव ने कहा कि यह बहुत दुखद है... पवार परिवार के लिए यह बहुत दुख की घड़ी है। इस समय मैं भगवान से बस यही प्रार्थना कर सकता हूं कि उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे। 

Tags:    

Similar News