अजित पवार की पार्टी ने उनके विभागों पर ठोका दावा! शरद पवार तय करेंगे उत्तराधिकारी
मुंबई। अजित पवार के निधन के बाद से ही सबसे बड़ा सवाल है कि उनकी जगह कौन लेगा। यहां एक तरफ पार्टी के नेता सुनेत्रा पवार को उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सवाल यह कि पार्टी में उनकी कमान कौन संभालेगा। नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी अजित गुट और शरद पवार गुट का विलय तय माना जा रहा है। पवार परिवार के कदम से यह संकेत मिले हैं। एक बड़ी खबर सामने आई है कि अजित पवार की पार्टी NCP ने उनके विभागों पर दावा ठोका है।
दोनों दलों के मर्जर का हो सकता है ऐलान
मिली जानकारी के अनुसार, अजित पवार के राजनीतिक उत्तराधिकारी को लेकर निर्णय अब पवार परिवार के स्तर पर तय होगा। सूत्रों की मानें तो शरद पवार यह तय करेंगे कि अगला डिप्टी सीएम कौन होगा? वहीं दोनों परिवार आपस में साथ बैठकर इस पर अंतिम फैसला लेने की तैयारी में हैं। आज या कल, यानी अगले दो दिनों के भीतर इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों दलों के मर्जर का भी ऐलान हो सकता है।
सुनेत्रा पवार को पार्टी की कमान सौंपी जाने की मांग तेज
दूसरी ओर पार्टी के विधायकों और नेताओं की ओर से सुनेत्रा पवार को पार्टी की कमान सौंपी जाने की मांग तेज हो गई है और एनसीपी नेताओं ने इस संबंध में सीएम को प्रस्ताव देने की तैयारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, एक साथ पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। इसी सिलसिले में वरिष्ठ नेता छगन भुजबल भी मुख्यमंत्री से मिलने के लिए वर्षा निवास पहुंचे जहां आगे की राजनीतिक रणनीति और नेतृत्व को लेकर चर्चा होने की संभावना है।