अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यूपी में न्यूयॉर्क से अधिक हैं शराब की दुकानें, स्कूल हो रहे बंद

आरक्षण के मामले पर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बातों को अनदेखा कर रही है;

By :  Aryan
Update: 2025-08-25 11:57 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के बजाय स्कूल बंद कर रही है तथा बड़े पैमाने पर शराब की दुकानें खोल रही है।

अखिलेश यादव ने कहा

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि लोग पढ़ाई करें, इसलिए स्कूलों को अब तक बंद रखा गया है। जबकि शराब की दुकानों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। अखिलेश ने दावा किया है कि यूपी में न्यूयॉर्क से ज्यादा शराब की दुकानें चलाई जा रही हैं।

भाजपा के वादे निकले झूठे

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार पीडीए पाठशालाओं में पढ़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जबकि अंग्रेजों के जमाने में भी इस तरह का अत्याचार नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में उन्होंने पिछड़े वर्गों का हक छीन लिया है।

69000 शिक्षक भर्ती के मुद्दे को सरकार अनदेखा कर रही है

69000 शिक्षक भर्ती का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आरक्षण के मामले पर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बातों को अनदेखा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है तथा युवाओं, पिछड़ों व दलितों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।


Tags:    

Similar News