अमरनाथ यात्रा: अब तक 3.42 लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा बर्फानी का दर्शन, जानें कब पूरी होगी यात्रा

इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के लिए व्यापक रूप से सुरक्षा व्यवस्था की गई है;

By :  Aryan
Update: 2025-07-25 02:30 GMT

जम्मू।  इस साल अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई को शुरू हुई थी। अबतक लगभग 3.42 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिया हैं। वहीं 3,500 तीर्थयात्रियों का का समूह गुरुवार को जम्मू से रवाना हुआ है।

यात्रा के नियमों का सख्त पालन, बेहतर सुरक्षा और सुविधाएं दी जा रही हैं

अगर हम पिछले वर्ष 2023 की बात करें तो पहले 21 दिनों में लगभग 3,07,354 यात्रियों ने दर्शन किया था। जबकि इस वर्ष की वर्तमान संख्या 3.42 लाख है, जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले कहीं अधिक है। इस साल यात्रा के दौरान नियमों का सख्त पालन हो रहा है साथ ही बेहतर सुरक्षा और सुविधाएं दी जा रही हैं। 21 दिनों से यह यात्रा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चल रही है।

अधिकारी ने दी जानकारी

अधिकारियों के मुताबिक, इनमें से 45 वाहनों का पहला सुरक्षा काफिला 832 यात्रियों को लेकर सुबह 3:25 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ है। जबकि 95 वाहनों का दूसरा काफिला 2,668 यात्रियों को लेकर पहलगाम आधार शिविर के लिए सुबह 4:01 बजे रवाना हुआ है। अधिकारियों ने इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के लिए व्यापक रूप से सुरक्षा व्यवस्था की है, क्योंकि यह यात्रा पहलगाम आतंकी हमले के बाद हो रही है।

विशेष कमांडो तैनात किए गए

सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की अन्य कंपनियां भी तैनात की गई हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए इस साल 8,000 से अधिक विशेष कमांडो तैनात किए गए हैं। ये यात्रा 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन पूरी होगी।

भगवान शिव के पवित्र निवास का भूमि पूजन

छड़ी मुबारक जो भगवान शिव का पवित्र निवास है उसका भूमि पूजन 10 जुलाई को पहलगाम में किया गया था। इसके बाद छड़ी मुबारक को दशनामी अखाड़ा भवन में उसके स्थान पर वापस ले जाया गया। अब 4 अगस्त को श्रीनगर स्थित दशनामी अखाड़ा मंदिर से गुफा मंदिर की ओर अपनी अंतिम यात्रा शुरू करेगी और 9 अगस्त को पवित्र गुफा मंदिर पहुंचेगी, इस तरह इस यात्रा का आधिकारिक रूप से समापन होगा।


Tags:    

Similar News