ठंड और कोहरे के बीच, पंजाब के स्कूलों में बढ़ीं छुट्टियां, अब 8 जनवरी को खुलेंगे स्कूल...
शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मौसम की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है।;
चंडीगढ़। कड़ाके की ठंड के मद्देनजर पंजाब के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ाकर सात जनवरी तक कर दी गई हैं। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मौसम की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है।
7 जनवरी तक छुट्टियां घोषित
शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि प्रदेश में ठंड और कोहरे को देखते हुए, बच्चों और स्टाफ की सेहत ध्यान में रखते हुए, राज्य के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त एवं प्राइवेट स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की जा रही हैं। इसलिए अब राज्य के सभी स्कूल 8 जनवरी से खुलेंगे।