TMC पर जमकर बरसे अमित शाह! बोले- राहुल बाबा की घुसपैठिया बचाओ यात्रा का समर्थन करते-करते साफ हो जाओगे...

Update: 2025-12-11 07:30 GMT

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह TMC पर जमकर बरसे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस को चेतावनी दी कि यदि वे घुसपैठियों का समर्थन करना जारी रखते हैं, तो वे साफ (सत्ता से बाहर) हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के समर्थक कौन हैं।

क्या बोले अमित शाह

बता दें कि अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा - घुसपैठियों के समर्थक कौन हैं ? बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर की 563 किलोमीटर की फेंसिंग TMC सरकार के जमीन न देने के कारण पेंडिंग है। TMC वालों, राहुल बाबा की घुसपैठिया बचाओ यात्रा का समर्थन करते-करते तुम भी साफ हो जाओगे।

Tags:    

Similar News