अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टाइटल ट्रैक रिलीज, अनन्या ने हॉटनेस इंनटरनेट पर लगाई आग
मुंबई। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हैं। इस फिल्म में 6 साल बाद कार्तिक और अनन्या साथ दिखने वाले हैं। 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' एक रोमांटिक फिल्म है। आज इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है, जो कार्तिक और अनन्या के फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
कुछ ही देर पहले कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का टाइटल ट्रैक शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है।' जो कार्तिक के फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। कार्तिक के फैंस उनके इस गाने पर लाल और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं।
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टाइल ट्रैक का वीडियो शेयर किया। इस गाने में कार्तिक समंदर किनारे बीच पर बेहद कूल लुक में हसीनाओं के बीच नजर आ रहे हैं। वहीं इस गाने में अनन्या भी बेहद हॉट लुक में नजर आ रही हैं।
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन समीर विध्वंस ने किया है। इस फिल्म से पहले कार्तिक और अनन्या एक साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आ चुके हैं।
बता दें कि फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी। वहीं अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ भी 25 दिसंबर को रिलीज होगी। अब देखना होगा कि दर्शक को रोमांटिक-कॉमेडी पसंद आती है या फिर देशभक्ति पर आधारित फिल्म इक्कीस। वहीं इक्कीस धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है।